Bhajan Name- Ab Kaise Karu Bata De Sukariya Tera bhajan Lyrics ( अब कैसे करूँ बता दे शुक्रिया तेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mukesh Kumar Meena
Bhajan Singer -Mukesh Kumar Meena
Music Label-
अब कैसे करूँ बता दे,
शुक्रिया तेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा,
मेरी हर सांस पे अधिकार,
श्याम जी तेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा।।
तर्ज – तेरी उम्मीद तेरा।
ये जो हालत ना सुधरती मेरी,
सोई किस्मत ना बदलती मेरी,
ये जो हालत ना सुधरती मेरी,
सोई किस्मत ना बदलती मेरी,
सोई किस्मत ना बदलती मेरी,
कोई दे ना सके वो साथ,
दिया है मेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा।।
दिल के पन्नो पे नाम है तेरा,
मेरी नस नस में लहू है तेरा,
दिल के पन्नो पे नाम है तेरा,
मेरी नस नस में लहू है तेरा,
मेरी नस नस में लहू है तेरा,
चाहे सोऊं या जागूँ,
रहे ध्यान तेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा।।
श्याम इतनी सी तमन्ना मेरी,
मुझपे बरसे सदा दया तेरी,
श्याम इतनी सी तमन्ना मेरी,
मुझपे बरसे सदा दया तेरी,
मुझपे बरसे सदा दया तेरी,
सारे जग का तू रखना ध्यान,
बाद में मेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा।।
अब कैसे करूँ बता दे,
शुक्रिया तेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा,
मेरी हर सांस पे अधिकार,
श्याम जी तेरा,
मेरी मुश्किल में बन गया,
तू सहारा मेरा।।