Bhajan Name- Teri Marji Ka Mai Hu Gulam Bansuri Wale Shyam bhajan Lyrics ( तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम बांसुरी वाले श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ravi Raj
Music Label-
तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम,
बांसुरी वाले श्याम।।
मुरली की धुन पे दुनिया को नचाते,
अपने भक्तों की बिगड़ी बनाते,
बड़ा पावन प्रभु तेरा नाम,
बांसुरी वाले श्याम,
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम,
बांसुरी वाले श्याम।।
कठिन घड़ी में जब भक्त पुकारे,
दौड़े चले आते मेरे श्याम प्यारे,
रात दिन हो सुबह हो या शाम,
बांसुरी वाले श्याम,
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम,
बांसुरी वाले श्याम।।
वेद पुराण तेरी महिमा बखाने,
पर तेरी माया प्रभु तू ही जाने,
‘रवि’ करता तेरा गुणगान,
बांसुरी वाले श्याम,
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम,
बांसुरी वाले श्याम।।
तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम,
बांसुरी वाले श्याम।।