Bhajan Name- Bolo Ji Dalalu Kab Aaoge bhajan Lyrics ( बोलो जी दयालु कब आओगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sagar Vyas
Bhajan Singer -Sagar Vyas
Music Label-
बोलो जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे,
हम तो हैं खाटू की गलियों के दीवाने,
हम तो हैं खाटू की गलियों के दीवाने,
बोलो कब गलियां वो दिखाओगे,
बोलो श्याम बोलो कब आओगे,
बोलों जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे।।
इतनी ग्यारस बीती बाबा लेने क्यों ना आये,
तू नहीं आए तो ये बालक कैसे भजन सुनाये,
कब मीठे भजनो में रंग जमाओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे,
बोलों जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे।।
कब वो मेला ग्यारस वाला गलियों में लगेगा,
तू ही बता इन नैनो से कबतक ये नीर बहेगा,
कब तक हमको ऐसे ही सताओगे,
कब उन प्यारी गलियों में घुमाओगे,
बोलों जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे।।
कैसा ग्रहण लगा धरती पर कैसा समय ये आया,
लीलाधर तेरी लीला का पार ना कोई पाया,
कब ये घोर अँधेरा मिटाओगे,
कब अपनी वो मोरछड़ी लहराओगे,
बोलों जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे।।
खाटू क्या भारत क्या ये संसार भी है हारा,
अब तो आजा बनके प्यारे हारे का सहारा,
कब ‘सागर’ के नैनो में समाओगे,
अब भी नहीं आये तो फिर कब आओगे,
बोलों जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे।।
बोलो जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे,
हम तो हैं खाटू की गलियों के दीवाने,
हम तो हैं खाटू की गलियों के दीवाने,
बोलो कब गलियां वो दिखाओगे,
बोलो श्याम बोलो कब आओगे,
बोलों जी दयालु कब आओगे,
कब हमको खाटू जी लेकर जाओगे।।