Bhajan Name- Baat Choti Hai Sar Ko Hila Dijiye Bhajan Lyrics ( बात छोटी है सर को हिला दीजिये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Pujya Rajan Ji Maharaj
Music Lable-
बात छोटी है सर को हिला दीजिये
पाँव अपना प्रभु जी धुला लीजिये।।
हम है अनपढ़ कोई भूल हो ही गयी,
आप मालिक है सबकुछ भुला दीजिये,
पाँव अपना प्रभु जी धुला लीजिये।।
गैर मल्लाह आएगा हरगिज नहीं,
नाम लेकर किसी को बुला लीजिये,
पाँव अपना प्रभु जी धुला लीजिये।।
चाह दोनों की है देर किस बात की,
शीघ्र ही ना कुछ फैसला कीजिये,
पाँव अपना प्रभु जी धुला लीजिये।।
बात छोटी है सर को हिला दीजिये,
पाँव अपना प्रभु जी धुला लीजिये।।
https://youtu.be/XKVMiB6KNyk