Bhajan Name- Ghanshyam Sanwariya Mere Bhajan Lyrics ( घनश्याम सांवरियां मेरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rakesh Kala
Music Lable- Sonotek Cassettes
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ॥
तुम दीन बंधु हितकारी,
आये हम शरण तिहारी,
काटो जनम मरण के फेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ॥
विषयों के जाल मे फंसकर,
मोह ममता के पाश मे कसकर,
दुख पाये मै नाथ घनेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥
हम दीन हीन संसारी,
आशा इक नाथ तुम्हारी,
तेरे चरण कमल के चेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ॥
तुने लाखो पापी तारे,
नही कोई गुणदोष विचारे,
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ॥
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे ॥