Bhajan Name- Hare Ka Sahara Ban Jau bhajan Lyrics ( हारे का सहारा बन जाओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pawan ji Bhatiya
Bhajan Singer -Priyanka Gupta
Music Lable-
हारे का सहारा बन जाओ
श्याम के प्यारे बन जाओ,
वो दीन दुखी का प्यारा है,
उसका ये तो लाड़ निराला है,
हारे का सहारा बन जाओं,
श्याम के प्यारे बन जाओ।।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।
तुझको पता ना चलेगा मेरे यार,
सर पे हाथ फिराएगा दातार,
फिकर ना कर तुझे देगा ऐसा प्यार,
ये भर देगा दुखियों के भंडार,
इकरार कर, ऐतबार कर,
मेरे श्याम से सच्चा प्यार कर,
तू उसकी महिमा गायेगा,
हारे का सहारा बन जाएगा,
हारे का सहारा बन जाओं,
श्याम के प्यारे बन जाओ।।
दीन दुखी से करले थोड़ा प्यार,
तेरा जीवन देगा श्याम संवार,
छोड़ दे भैया मतलब का व्यवहार,
ये जग तो है चोटों का संसार,
जरा सोच ले, कुछ खोज ले,
तू पैदल चलकर जाएगा,
वो सपनो में तेरे आएगा,
हारे का सहारा बन जाओं,
श्याम के प्यारे बन जाओ।।
हारे का सहारा बन जाओ,
श्याम के प्यारे बन जाओ,
वो दीन दुखी का प्यारा है,
उसका ये तो लाड़ निराला है,
हारे का सहारा बन जाओं,
श्याम के प्यारे बन जाओ।।