Bhajan Name- Jabse Humne Shyam Tera Deedar Kar Liya Bhajan Lyrics ( जबसे हमने श्याम तेरा दीदार कर लिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhinav Aeran
Bhajan Singer – Abhinav Aeran
Music Lable- Abhinav Aeran
जबसे हमने श्याम तेरा,
दीदार कर लिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
विचार कर लिया ।।
जब पहली बार,
तेरे कीर्तन में आया,
रूप तेरा देख,
मन ये लुभाया,
फिर मैंने घर वालो को,
तैयार कर लिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
विचार कर लिया ।।
जब जब भी जिसने,
मेरे श्याम को पुकारा,
बाबा आया है उनका,
बन के सहारा,
बिन बोले ही इसने मेरा,
काम कर दिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
विचार कर लिया ।।
श्याम प्रेमी की तो है,
बात निराली,
इनके यहां है,
हर रोज दीवाली,
‘अभिनव’ ने बाबा,
ये स्वीकार कर लिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
विचार कर लिया ।।
जबसे हमने श्याम तेरा,
दीदार कर लिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
विचार कर लिया ।।
इसे भी पढे और सुने-