Bhajan Name- Kirtan Karte KarteMai Tujhme Kho Jau bhajan Lyrics (कीर्तन करते करते मैं तुझमे खो जाऊं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Agarwal Ji
Bhajan Singer -Shyam Agarwal Ji
Music Lable-
कीर्तन करते करते
मैं तुझमे खो जाऊं
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
तर्ज – होंठों से छू लो।
नैनो को तेरे सिवा,
कुछ भी ना दिखाई दे,
भजनों के सिवा बाबा,
कुछ भी ना सुनाई दे,
जिस भाव में बहते हो,
उस भाव को मैं गाऊं,
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
चाहे कुछ भी हो जाए,
मन मेरा ना भटके,
ऐसी ना गलती हो,
जो दिल में मेरे खटके,
नैनो से धारा बहे,
होंठों से मुस्काऊँ,
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
केवल मैं और तू है,
अहसास हो ये मन में,
कहे ‘श्याम’ सिवा तेरे,
कुछ ना हो जीवन में,
किरपा ऐसी कर दे,
उस पार उतर जाऊं,
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।
किर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं,
तू मेरा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊं।।