Bhajan Name- Mangal May Murat Hai bhajan Lyrics ( मंगलमय मूरत है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Raju Chanchal Kaithal Wale
Music Lable-
मंगलमय मूरत है
श्री बांके बिहारी की,
करुणा बरसती रहे,
करुणा बरसती रहे,
श्री बांके बिहारी की,
मंगलमई मूरत है,
श्री बांके बिहारी की,
जय जय श्री राधेश्याम,
जय जय श्री राधे।।
मांगू तुझसे क्या मैं मांगू,
देना तो देदे सेवा तेरी,
हर जन्म कुर्बान हो तुम पर,
मिल जाएं बस शरण तेरी,
अब कहां कोई गम मुझको,
अब कहां कोई गम मुझको,
मिला सुकून मुझे दर पे तेरे,
मंगलमई मूरत है,
श्री बांके बिहारी की,
जय जय श्री राधेश्याम,
जय जय श्री राधे।।
करुणा रस में डूब जाऊं,
खोया रहूं मैं तुझ में ही,
इतनी शक्ति देना भगवन,
गा सकू मैं महिमा तेरी,
चरणों में विनती करता है ‘राजू’,
चरणों में विनती करता है ‘राजू’,
सागर के जैसी कृपा हो,
मंगलमई मूरत है,
श्री बांके बिहारी की,
जय जय श्री राधेश्याम,
जय जय श्री राधे।।
मंगलमय मूरत है,
श्री बांके बिहारी की,
करुणा बरसती रहे,
करुणा बरसती रहे,
श्री बांके बिहारी की,
मंगलमई मूरत है,
श्री बांके बिहारी की,
जय जय श्री राधेश्याम,
जय जय श्री राधे।।