Bhajan Name- Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Bhajan Lyrics ( मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manoj Muntashir
Bhajan Singer – Tulsi Kumar
Music Lable- T-Series
तुम कृष्ण हम सुदामा,
आओ गले लगा लो,
सब छोड़ते है तुमपे,
कान्हा तुम्ही सम्भालो,
स्वामी जगे है सेवक,
निश्चिन्त सो रहा है,
निश्चिन्त सो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है ।।
नदियाँ में जैसे तिनका,
भक्ति में यूँ बहे हम,
नदियाँ में जैसे तिनका,
भक्ति में यूँ बहे हम,
अब तुम ही तुम बचे हो,
बाकी कहाँ रहे हम,
बाकी कहाँ रहे हम,
मेरा रोम रोम देखो,
घनश्याम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है ।।
आँगन में जब से कान्हा,
तुमको बिठा दिया है,
आँगन में जब से कान्हा,
तुमको बिठा दिया है,
कुटिया को मेरे तुमने,
मंदिर बना दिया है,
मंदिर बना दिया है,
मेरे घर का कोना कोना,
तेरा धाम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है ।।