Bhajan Name- Naiya Majhdhar Meri Tuti Patwar Meri Bhajan Lyrics ( नैया मझधार मेरी टूटी पतवार मेरी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable-
नैया मझधार मेरी
टूटी पतवार मेरी
बन के तू मांझी,
आजा श्याम मेरे।।
बन के सहारा मुझे,
पार उतार दे,
बिगड़ी ये ज़िंदगानी,
इसको संवार दे,
नैया चलाऊं कैसे,
पार लगाऊं कैसे,
बन के तू मांझी,
आजा श्याम मेरे।।
आता नहीं है मुझको,
तूफ़ान से खेलना,
वश में नहीं है मेरे,
हिचकोले झेलना,
आशा टूटेगी मेरी,
नैया डूबेगी मेरी,
बन के तू मांझी,
आजा श्याम मेरे।।
कर के दया मुझको,
भंवर से निकाल दे,
बनवारी नाव मेरी,
किनारे पे डाल दे,
होगा एहसान तेरा,
करदे कल्याण मेरा,
बन के तू मांझी,
आजा श्याम मेरे।।
नैया मझधार मेरी,
टूटी पतवार मेरी,
बन के तू मांझी,
आजा श्याम मेरे।।
इसे भी पढे और सुने-