Bhajan Name- Pal Pal Teri Darkar Saware Bhajan Lyrics ( पल पल तेरी दरकार सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Amol Parashar
Music Lable- SCI
पल पल तेरी दरकार सांवरे
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे।।
तर्ज – चलता रहूं तेरी ओर।
तेरी कृपा के बिन मेरे बाबा,
पत्ता भी ना हिलता,
मेरी जीवन बगिया का ये,
फूल कभी ना खिलता,
तुमसे मिली है बहार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे,
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे।।
सुख में दुःख में यही प्रार्थना,
रहना पास हमारे,
मेरी धड़कन मेरी साँसे,
चलती तेरे सहारे,
बिन तेरे जीवन बेकार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे,
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे।।
मेरे घर पे सारी खुशियां,
तेरे चलते आती,
हर संकट में बाबा तेरी,
मोरछड़ी लहराती,
‘श्याम’ की सुनता पुकार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे,
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे।।
पल पल तेरी दरकार सांवरे,
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
तेरे भरोसे मेरा परिवार सांवरे,
पल पल तेरी दरकार साँवरे।।