Bhajan Name- Ram Se Milade bhajan Lyrics ( राम से मिला दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manjit Pandey
Bhajan Singer – Manjit Pandey
Music Label- Medi Tuner
दिल से निकला है नाम तेरा,
तू ही आकर समझा दे,
कोई राम से मिला दे,
मेरे राम से मिला दे,
राम से मिला दे,
मेरे राम से मिला दे,
राम से मिला दे,
मेरे राम से मिलादे,
राम से मिला दे,
कोई राम से मिला दे ll
दिल में मेरे बस एक नाम है,
तेरी ही भक्ति का ये अंजाम है,
जो कुछ भी चाहा मैंने तूने दिया है,
तेरे ही धुन में मन ये जिया है,
कोई मुझे तेरा राह दिखला दे,
राम से मिला दे,
मेरे राम से मिला दे,
राम से मिला दे,
कोई राम से मिला दे ll
राम के बिना मेरा,
जी ना लगे है,
उसके सिवा मन में,
कुछ ना चले है,
उसका ही धुन मेरे,
सर पे सवार है,
उसके बिना मेरा,
जीना बेकार है,
कोई उसे ये जाकर बता दे,
राम से मिला दे,
मेरे राम से मिला दे,
राम से मिला दे ll
मानो ना मानो दिल में,
बस राम राम है,
उसकी कृपा से,
बिगड़े बने सारे काम है,
उसने दिया मुझको,
हर पल सहारा,
उस पर ही मैंने अपना,
सब कुछ है वारा,
चाहने वाले को ना,
ऐसी सजा दे,
राम से मिला दे,
मेरे राम से मिला दे,
राम से मिला दे,
मेरा राम से मिला दे ll