Bhajan Name- SiyaRam Ke Charno Ki Bhajan Lyrics ( सियाराम के चरणों की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Saijal
Music Lable-
सियाराम के चरणों की
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हे राम,
तकदीर बदल जाए,
सियाराम के चरणों की।।
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
सियाराम के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हे राम,
तकदीर बदल जाए,
सियाराम के चरणों की।।
नजरो से गिराना ना,
चाहे लाख सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
सियाराम के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हे राम,
तकदीर बदल जाए,
सियाराम के चरणों की।।
हे राम इस जीवन में,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरी जान निकल जाए,
सियाराम के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हे राम,
तकदीर बदल जाए,
सियाराम के चरणों की।।
सुनता हूँ तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कलि खिल जाए,
सियाराम के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हे राम,
तकदीर बदल जाए,
सियाराम के चरणों की।।
सियाराम के चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हे राम,
तकदीर बदल जाए,
सियाराम के चरणों की।।
इसे भी पढे और सुने-