Bhajan Name- Tere Bhano Me Mai Ram Jawa Bhajan Lyrics ( तेरे भजनो में मैं रम जावां भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sanjeev Sharma
Bhajan Singer – Sanjeev Sharma
Music Lable-Yuki
तेरे भजनो में मैं रम जावां
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना,
हारे हुए साथी का साथ निभाना,
हमे ना भूलाना बाबा,
हमें ना भूलाना।।
तर्ज – हमें ना भूलाना साजन।
अपना तो नसीबा,
क्या खूब मिला है
सांवरिया के जैसा,
दिलदार मिला है,
तेरा प्यार तेरी सेवा,
मेरी ज़िंदगानी,
बांह पकड़ के रखना,
मेरे कन्हाई,
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमे ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना।।
बन जाऊं राधिका,
तू मेरा किशन हो,
मांगू ये दुआएं,
खाटू में मिलन हो,
सही जायेगी ना बाबा,
मुझसे ये जुदाई,
आ जाओ लीले चढ़कर,
छोडो तड़पाना,
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमे ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना।।
जबसे तू मिला है,
पहचान मिली है,
तेरे प्रेमियों का,
बड़ा प्यार मिला है,
‘संजीव’ ‘पूजा’ की,
दुनिया सजाई,
हर सुख दुःख में बाबा,
तू है हमराही,
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमे ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना।।
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना,
हारे हुए साथी का साथ निभाना,
हमे ना भूलाना बाबा,
हमें ना भूलाना।।