Bhajan Name- Teri Rahmato Se Jiye Ja Raha Hu bhajan Lyrics ( तेरी रहमतो से जिये जा रहा हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shri Radha Raman Ji
Bhajan Singer – Shri Radha Raman Ji
Music Label-
तेरी रहमतो से जिये जा रहा हूँ
चरणों में तेरे खिंचा आ रहा हूँ,
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
लुटाता है वो मैं लुटा जा रहा हूँ,
लुटाता है वो मैं लुटा जा रहा हूँ,
मिटाता है वो मैं मिटा जा रहा हूँ,
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
खबर कुछ नहीं है कहाँ जा रहा हूँ,
खबर कुछ नहीं है कहाँ जा रहा हूँ,
बुलाता है वो मैं चला जा रहा हूँ,
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
तेरे प्रेम का रंग यूँ ला रहा हूँ,
तेरे प्रेम का रंग यूँ ला रहा हूँ,
निगाहों में तेरी बसा जा रहा हूँ,
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
पता प्रेम के सिंधु का पा रहा हूँ,
पता प्रेम के सिंधु का पा रहा हूँ,
तुझमे ही तुझमे बहा जा रहा हूँ,
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
तेरी रहमतो से जिये जा रहा हूँ,
चरणों में तेरे खिंचा आ रहा हूँ,
तेरी रहमतों से जिये जा रहा हूँ।।
इसे भी पढे और सुने-