बिहारी ब्रज में भजन लिरिक्स

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,
बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,
कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,

कभी तुम सामने आते कभी फिर दूर हो जाते,
कभी फिर दूर हो जाते,
हमारे बीच का परदा हटा दोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,

तेरा दीदार पाने को तरसती है मेरी नज़रे तरसती है मेरी नज़रे,
अगर दासी को चरनो से लगा लोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,

बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,
कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,

कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज मेी घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,

Bhajan Singer- Gaurva Krishan Goswami Ji

Bihari Braj Mein OFFICIAL VIDEO by Acharya Shri Gaurav Krishna Goswamiji

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

Exit mobile version