Bhajan Name- Hame bhi Khatu Jana hai bhajan Lyrics ( हमें भी खाटू जाना है भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Raj Pareek
Bhajan Singer – Raj Pareek
Music Label- Raj Pareek
खाटू जाके श्याम धनी को,
दिल कहा सुनाना है,
हमें भी खाटू, हमें भी खाटू,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है ।।
नींद नहीं आती है बाबा,
तेरी याद सताए,
करू जो आंखें बंद,
तो सपनों में भी तू दिख जाए,
सपनों में जो रोज है मिलते,
सपनों में जो रोज है मिलते,
उनसे मिलकर आना है,
हमें भी खाटू, हमें भी खाटू,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है ।।
मेरी हर एक सांस पे मेरे,
श्याम प्रभु का कर्जा है,
मेरे जीवन में बाबा का,
माँ बाबुल सा दर्जा है,
दुनिया वाले क्या जाने ये,
दुनिया वाले क्या जाने ये,
रिश्ता बड़ा पुराना है,
हमें भी खाटू, हमें भी खाटू,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है ।।
राज को देके दर्शन बाबा,
बहुत बड़ा उपकार किया,
खाटू बुला के तुमने बाबा,
कितनों का उद्धार किया,
लेके इजाजत जाते हैं फिर,
लेके इजाजत जाते हैं फिर,
वापस भी तो आना है,
हमें भी खाटू, हमें भी खाटू,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है,
हमें भी खाटू जाना है ।।