Bhajan Name- Nandiji Se Kari Parathna bhajan Lyrics ( नन्दीजी से करी प्रार्थना नन्दी जी ने सुनी याचना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ajeet Jain & Kanchan Trivedi
Music Label-
नन्दीजी से करी प्रार्थना ,
नन्दी जी ने सुनी याचना,
शिव की दया से घर में ख़ुशी तमाम आ गई,
भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी ,
नन्दी को मनाऊं तो भोले मान जायेंगे,
भोले बाबा माने तो डमरू भी बजायेंगे,
मैं भी डमरू वाले के धाम आ गई ,
भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी,
चलना शिवालय तो चलो मेरे साथ में,
भेजा है बुलावा मुझे भी भोलेनाथ ने ,
चिट्ठी एक मेरे भी नाम आ गई ,
नन्दी जी के कानो में कहना मन की बात को,
नन्दी जी बताएँगे जाके भोलेनाथ को ,
कंचन ले अजीत का पैगाम आ गई ,
भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी,