Bhajan Name- Rang Shyam Ka Jo Chad Jaye Bhajan Lyrics ( रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raghav Sharma
Bhajan Singer – Bulbul Agarwal
Music Lable- Yuki
रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए ।।
तर्ज – तेरे प्यार में मैं मर जावा।
मन मोहे ऐसा, सांवरिया,
दीदार निराला, सांवरिया,
बड़ा सोणा सोणा,
मेरा खाटू वाला, सांवरिया,
हर पल निहारे इनको,
मेरी ये निगाहें,
नैनो के रस्ते बाबा,
दिल में है आए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए ।।
है श्याम दयालु, सांवरिया,
हर काम बनाए, सांवरिया,
बड़भागी है वो,
दरबार जो आए, सांवरिया,
मोरछड़ी को बाबा,
जब भी घुमाए,
‘राघव’ दीवाना बने,
झूमे है गाये,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए ।।
रंग श्याम का जो चढ़ जाये,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए,
देखा है जिसने इसको,
देखे ही जाए,
जादू ये चलाए बैठा,
जादू ये चलाए,
अपना बनाए श्याम,
अपना बनाए ।।