Bhajan Name- Tera Ram Ji karenge bedapar bhajan Lyrics ( तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Traditional
Bhajan Singer – Lovenish Khatri
Music Label- Lovenish Khatri
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को डरे रे काहे को डरे,
काहे को डरे रे काहे को डरे ।।
काहे को डरे,
काहे को डरे,
काहे को डरे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ।।
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभाले,
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभाले,
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ।।
काबू में मझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
काबू में मझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ।।
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
डोरी सौंप के तो देख इक बार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को डरे रे काहे को डरे,
काहे को डरे रे काहे को डरे ।।
काहे को डरे,
काहे को डरे,
काहे को डरे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ।।