Bhajan Name- Teri Banki Ada Ne Wo Sanware Bhajan Lyrics ( तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे हमें तेरा दीवाना बना दिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gaurav Krishna Goswami
Bhajan Singer – Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बाँका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ।।
तर्ज – ये जो हल्का हल्का सुरूर है।
तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी,
मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी,
तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख़याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया ।।
मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूँ मेरी जान तू,
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया ।।
मेरी जिंदगी का नाज़ तू,
मेरी हर ख़ुशी का राज तू,
तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये तेरी नज़र का कसूर है,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया ।।
तेरी बाँकी अदा ने ओ साँवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बाँका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ।।