Bhajan Name- Tu Hi taranhar Hai Sabka Tu Hi Palanhar bhajan Lyrics ( तू ही तारणहार है सबका तू ही पालनहार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kumar Mukesh
Music Label-
तू ही तारणहार है, सबका तू ही पालनहार,
तेरे एक इशारे से, शिव चलता ये संसार,
भस्म रमाये औघड़ दानी, भेष बड़ा ही निराला है,
जटा में जिनकी गंगा, बिराजे गले में सर्पों की माला है,
गले में सर्पों की माला है,
माया तुमरी समझ ना, आये कोई ना पाया पार,
एक लौटे जल से शिव शंकर, सबसे प्रसन्न हो जाते हैं,
भोले शंकर की भक्ति से, पाप सभी मिट जाते हियँ,
पाप सभी मिट जाते हियँ,
करलो शिव शंकर की भक्ति करदे भव से पार
तीन लोक के तुम हो, स्वामी जग के भाग्य विधाता हो,
घट घट वासी अन्तर्यामी देते सबको सहारा हो,
देते सबको सहारा हो,
रेहमत के तेरे खुले, भंडारे जग के पालनहार,
तू ही तारणहार,